मारुति सुजुकी बहुत जल्द अपनी पॉपुलर एमपीवी मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट वेरिएंट (New Maruti Ertiga Facelift) लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी टेस्टिंग काफी लंबे समय से कर रही थी जिसकी फोटो मार्केट में लीक हो चुकी है।

New Maruti Ertiga Facelift की जानकारी मार्केट में आने के बाद इस कार के लॉन्च को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई अर्टिगा को अप्रैल 2022 के लास्ट में लॉन्च कर सकती है।

स्पॉट की गई नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट 2022 को कंपनी ने मौजूदा मॉडल से अलग डिजाइन और अपडेट फीचर्स वाला बनाता है जो एमपीवी सेगमेंट में और कड़ा मुकाबला पेश कर सकती है।

अगर आप भी अपने बड़े परिवार के लिए या व्यापार के लिए इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट 2022 के संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी डिटेल।

New Maruti Ertiga Facelift Engine: मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एमपीवी में मौजूदा इंजन ही देने वाली है जिसमें कुछ अपडेट किए जाएंगे।

इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की भी बात सामने आई है जो 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिल सकता है। पेट्रोल, और सीएनजी के अलावा नई अपडेट में कंपनी इसके इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला भी बना सकती है।

(ये भी पढ़ेंMaruti WagonR Tour H3 भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल)

New Maruti Ertiga Facelift Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला होगा।

(ये भी पढ़ेंTata Sierra Electric SUV जल्द देगी दस्तक, होगा Hyundai Kona और MG ZS EV से कड़ा मुकाबला, पढ़ें रिपोर्ट)

इसके अलावा डैशबोर्ड के डिजाइन को पहले से ज्यादा अपडेट करते हुए इसे आकर्षक बनाया जा सकता है। साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

New Maruti Ertiga Facelift Safety Features: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

New Maruti Ertiga Facelift Price: कीमत के बारे में बात करें तो नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के फीचर्स और नए अपडेट देखने के बाद विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी इसे 9.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर सकती है।