New Hyundai Verna Top Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते कल बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार Verna के नए अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में 8 ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहे हैं। ये फीचर्स इसे पिछले मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं, तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में –
1- ब्लूलिंक तकनीक: Hyundai ने इस कार में भी ब्लूलिंक तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने सबसे पहली बार अपनी Venue में किया था। इसके बाद इसे क्रेटा में दिया गया और अब यह तकनीक नई Hyundai Verna में भी प्रयोग की जा रही है। Blue Link की मदद से 45 कनेक्टिविटी फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा, जिसमें वॉयस कमांड, रिमोट इंजन, इत्यादि शामिल हैं।
2- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: Hyundai Verna भारतीय बाजार में मौजूद अपने सेग्मेंट की पहली ऐसी सिडान कार है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी दिया गया है। जिसका प्रयोग कंपनी ने इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के ठीक बीच में किया है।
3- वेंटिलेटेट सीट: इस कार के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेस फ्रंट सीट्स दिए हैं। ये फीचर सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है। इससे पहले इसका इस्तेमाल लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता था। गर्मी के मौसम में कार चालक इस फीचर का खासा लाभ उठा सकेंगे।
4- हैंड्स फ्री बूट: नई Hyundai Verna में कंपनी ने सेंसर वाले हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। इस फीचर की मदद से आपको कार की चाबी से कार की डिग्गी यानी की बूट को खोलने की जरूरत नहीं है। जैसे ही आप कार की चाबी को बूट के पास लेकर जाएंगे इसमें लगा हुआ सेंसर बूट अपने आप ही खोल देगा।
5- वायरलेस चार्जिंग: हुंडई अब अपने ज्यादातर मॉडलों में इस तकनीक का प्रयोग कर रही है। लेकिन इस सेग्मेंट में यह पहली बार देखने को मिल रहा है। नई Hyundai Verna में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग जैसी फेसिलिटी भी दी है। कंपनी ने कार के गियर लीवर के पास ही एक वायरलेस चार्जिंग पैड दिया है जहां पर आप अपने मोबाइल को रखकर चार्ज कर सकेंगे।

6- USB चार्जिंग प्वाइंट: सामान्य तौर पर सभी कारों में चार्जिंग प्वाइंट दिए जाते हैं, लेकिन नई Hyundai Verna में कंपनी ने पिछली पंक्ति में बैठने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछली पंक्ति के लिए भी 12V की क्षमता का USB चार्जिंग पवाइंट दिया है, जो कि अपने सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है। इससे आप अपने डिवाइसेज को आसानी से कनेक्ट कर चार्ज कर सकेंगे।
7- ऑडियो सिस्टम: नई हुंडई वरना का ऑडियो सिस्टम भी बेहद ही खास है। कंपनी ने इस कार में Arkamys के प्रीमियम साउंड सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि सेग्मेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। ये आपके सफर को और भी मनोरंजक बनाने में मदद करता है।
8- इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल: नई Hyundai Verna में कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस खास फीचर का प्रयोग किया है। इस फीचर की मदद से आप सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद ले सकेंगे। ड्राइविंग के समय जैसे ही आप तेजी से ब्रेक अप्लाई करेंगे तो यह तकनीक तत्काल हजार्ड लाइट्स को ऑन कर देगा, जिससे कार के पिछले हिस्से और साइड में दिए गए लाइट्स ऑन हो जाएंगे।