Golbal NCAP Crash Test Rating For Indian Cars: भारत की व्यस्त सड़कों पर ड्राइविंग जान की बाजी लगाने जैसी हो गई है, लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं से उभरने के लिए सरकार ने कई तरह के नियम भी लागू कर दिए हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए साल 2014 में गाड़ियों का क्रैश टेस्ट शुरू किया गया। जिसके जरिए लोगों को अपने वाहन के बारे में जानने में असानी हुई कि दुर्घटना में उनका वाहन उन्हें कितना सुरक्षित रखता है।

आज हम आपको भारत में निर्मित गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि वो कितनी सुरक्षित हैं और Global NCAP में उन्हें कितने स्टार की रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Ertiga (2019) : मारुति सुजुकी Ertiga भारत में निर्मित उन कारों में से एक है जिसका सबसे पहले Global NCAP ने परीक्षण किया था। Maruti की इस MPV को  एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार दिए गए थे। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में भी इस कार ने 3 स्टार हासिल किए थे। मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमतें 7.55 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 11.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

Maruti Suzuki WagonR (2019) : मारुति सुजुकी वैगनआर सिर्फ बाजार में ड्राइवर-साइड एयरबैग के साथ आती है। WagonR को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार मिले हैं साथ ही इस कार को चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में भी 2 स्टार ही दिए गए। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki WagonR के बेस वेरिएंट की कीमत 4.42 रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hyundai Santro (2019) : हुंडई सैंट्रो भी ड्राइवर-साइड एयरबैग के साथ आती है, और इस कॉम्पैक्ट हैचबैक ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी  में 2 स्टार हासिल किए हैं। वर्तमान में Hyundai Santro भारत में 4.30 लाख रुपये से 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में आती है।

Datsun Redi-Go (2019) : डैटसन की एंट्री-लेवल हैचबैक रेडी-गो को एडल्ट सुरक्षा में मात्र 1 स्टार मिला। दूसरी ओर, इस हैचबैक को बच्चो की सुरक्षा के लिहाज से 2 स्टार दिए गए। Datsun Redi-Go की कीमतें 2.80 रुपये से 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में आती हैं।

Tata Nexon (2019) : Tata Nexon भारत में निर्मित एकमात्र ऐसी कार है ,जिसने अब तक 5 स्टार ​हासिल किए हैं। Nexon को एडल्ट  प्रोटेक्शन  में 5 स्टार और बच्चो की सुरक्षा में 3 स्टार दिए गए हैं। Tata Nexon की कीमतें 6.58 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

Mahindra Marazzo (2018) : Mahindra Marazzo एमपीवी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार मिले हैं, साथ ही इस कार को बच्चो की सुरक्षा के लिहाज से 2 स्टार दिए गए। Marazzo MPV की कीमत 10.00 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza (2018) : Vitara Brezza सीधे तौर पर बाजार में Tata Nexon को टक्कर देती है। हालांकि यह कार नेक्सॉन से कम सुरक्षित रह जाती है। Brezza को एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और बच्चो की सुरक्षा के लिहाज से 2 स्टार  दिए गए हैं। बात की जाए कीमत की तो Maruti Suzuki Vitara Brezza की कीमत 7.63 लाख से शुरू होकर 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।