अगले साल लॉस वेगास में होने वाले Consumer Electronics Show (CES) में Nawa Technologies अपनी नई रेसर बाइक को पेश करेगी, जो लिथियम-आयन बैटरी के मुकाबले 10 गुणा तक ज्यादा पावर और 5 गुणा ज्यादा ऊर्जा देने में सक्षम है। Nawa की यह नई रेसर बाइक लंदन में 1960 में बनाई गई कैफे रेसर बाइक से इंस्पायर्ड है।
इस बाइक में कंपनी द्वारा कार्बन बेस्ड अल्ट्रा कैपेस्टिर चार्जर का इस्मेताल किया जा रहा है, जो सेकेंडो में बैटरी को चार्ज और डिस्चार्ज करने में सक्षम है। जिसकी बदौलत इस बाइक की बैटरी आम लिथियम-आयन बैटरी के मुकाबले परर्फोमेंस और रेंज में ज्यादा होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस समय लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जबकी इसमें इस्तेमाल की गई हाइब्रिड अल्ट्रा-कैपेसिटर बैटरी द्वारा न सिर्फ लिथियम-आयन बैटरी के आकार बल्कि चार्जिंग सीमा को भी आधा किया जा सकता है।
बाइक के फ्रंट में टैंक पर Nawa Technologies के अल्ट्रा-कैपेसिटर की एक जगह दी गई है। Nawa रेसर बाइक का कुल वजन 150किलाग्राम है, जो आम स्पोर्टबाइक्स के वजन का कुल 25 प्रतिशत है, इसके साथ ही नावा रेसर कैप का वजन 10किलाग्राम से भी कम है।नावा रेसर कैप बाइक के कार्बोफिब्रे फ्रेम और कम्पोजिट बॉडी पैनल के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी का कहना है कि इस हल्के कॉम्पैक्ट हाइब्रिड बैटरी सिस्टम की रेंज असाधारण है, जहां लिथियम-आयन बैटरी शहर में 150किलामटिर की रेंज दे सकती है, वहीं यह बैटरी इस रेंज को दोगुना करने में सक्षम है।
NawaCap पैक सिर्फ दो मिनट में रिचार्ज हो जाता है, वहीं घर पर इसे 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो इस नावा 3 सेकेंड में 100kph की स्पीड देती है। बता दें, इस समय भारत में सभी वाहन कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन पर जोर दे रही हैं, जिनमें से कुछ अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर चुकी हैं तो कुछ अभी कतार में हैं। लॉन्च होने वाले लगभग सभी वाहनों में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका चार्जिंग समय 50 मिनट से 8 घंटे तक का है।