Navratri car discount offer: चैत्र नवरात्रि के मौके पर देश की वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार मौका लेकर आई हैं। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई इस नवरात्रि के मौके पर कारों की खरीद पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं हुंडई अपनी कारों की खरीद पर सोने का सिक्का भी दे रही है। तो आइये जानते हैं किन कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —
Tata Motors का नवरात्रि ऑफर: टाटा मोटर्स अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी छूट दे रहा है। Tata hexa की खरीद पर कंपनी 73,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं TATA Nexon की खरीद पर आप 58,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंश कार TATA Tiago और TATA Tigor पर कंपनी क्रमश: 71,000 रुपये और 73,000 रुपये की छूट दे रही है। आपको बता दें कि, इन डिस्काउंट में कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।
Hyundai की कारों पर ऑफर: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई इस नवरात्रि के मौके पर ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी कारों की खरीद पर न केवल कीमत में छूट दे रही है बल्कि सोने का सिक्का भी भेंट कर रही है। कंपनी अपनी मशहूर हैचबैक कार Hyundai Grand i10 की खरीद पर 95,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी द्वारा हाल ही में लांच की गई Hyundai Santro पर कंपनी 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इन दोनों कारों पर 3 ग्राम का सोने का सिक्का भी दे रही है। आपको बता दें कि ये ऑफर अप्रैल 2019 तक है।
Maruti की कारों पर ऑफर: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार Maruti Suzuki Alto 800
पर कुल 42,000 रुपये की छूट दे रही है। वहीं कंपनी ने हाल ही में Maruti Celerio के अपडेटेड वर्जन को लांच किया है और इस कार की खरीद पर कंपनी 47,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा मशहूर हैचबै कार स्विफ्ट पर कंपनी 43,000 रुपये का छूट दे रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मशहूर कार विटारा ब्रेजा पर कंपनी 33,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सबसे ज्यादा डिस्काउंट एस क्रॉस पर दे रही है, इस एसयूवी की खरीद पर आप 55,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।