एक कहावत मशहूर है कि ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’ कुछ ऐसा ही एक वाकया हाईवे पर लगे एक CCTV फुटेज में भी देखने को मिला है। जहां एक शख्स की समझदारी और बहादूरी के चलते जलती मिनीवैन में फंसे 3 लोगों की जान बच सकी। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर नुकासान नहीं हुआ है और इस पूरे वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला दक्षिण पश्चिमी चीन के चोंगकिंग नगर पालिका क्षेत्र का है। जहां पर हाईवे पर एक एक तेज रफ्तार मिनीवैन अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट जाती है और देखते ही देखते वैन के नीचले हिस्से से धुआं निकलने लगता है। कुछ ही सेकेंड में कार के नीचले हिस्से से आग की भयावह लपटे निकलने लगती है और कार धू धू कर जल उठती है।

इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का आना जाना जारी है, लेकिन कोई भी घटनास्थल पर रूकता नहीं है। इसी दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी संकटमोचक की तरह मौके पर पहुंचता है और बहुत ही चालाकी से वैन के विंडशील्ड यानी की आगे वाले शीशे पर अपने पैरो से जोर जोर से चोट मारता है ताकि विंडशिल्ड को तोड़ा जा सके।

इस दौरान वैन के भीतर फंसे हुए लोग भी कार विंडशील्ड को तोड़ने की कोशिश करते हैं और समय रहते वैन से बाहर निकलने में सफल हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सहित इस वैन में कुल 3 लोग सवार थें। थोड़ी देर में मौके पर स्थानीय सुरक्षाकर्मी पहुंचते हैं और कार की आग को बुझाते हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि आखिरकार वैन किन कारणों से हाईवे पर पलटी थी।

वीडियो साभार: New China TV