MG ZS Petrol : ब्रिटिश कार निर्माता एमजी माटर्स ने भारत में हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV को लॉन्च किया है। जिसकी कंपनी ने शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये तय की है। फिलहाल कंपनी इस कार के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है। जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
ZS EV के पेट्रोल वैरिएंट में 1.0-लीटर का डायरेक्ट-इंजेक्शन यूनिट दी जाएगी। जो 111hp की पावर और 160Nm का टार्क जेनरेट करेगा। वहीं ZS EV की टॉप स्पीड को लेकर दावा है कि यह महज 12.4 सेकेंड में 0 से 100kph की स्पीड पकड़ती है।
ZS पेट्रोल भारत मे अगले साल के शुरुआत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक्सटीरियर स्पोर्टियर और कैबिन वर्तमान इलेक्ट्रिक मॉडल के मुकाबले अपग्रेड होगा।
बता दें, MG Motors ने भारत में हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को लॉन्च किया है, इस कार को दो वैरिएंट Excite and Exclusive में लॉन्च किया गया है, जो फिलहाल 5 शहर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद,बेंगलुरु और हैदराबाद में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
ZS EV में 44.5kWh की क्षमता वाली IP6 lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग किया जाएगा। जो 143hp की पावर और 353Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज में 340km की रेंज देगी। वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 16 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

