MG ZS Petrol: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में पिछले साल Hector एसयूवी के साथ अपनी शुरुआत की थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। हेक्टर की सफलता के बाद कंपनी ने भारत में अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को लॉन्च किया। जिसे महज 3 महीने के भीतर ही करीब 3 हजार से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं। बता दें, फरवरी में आयोजित किए गए 2020 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट को पेश कर उनके भारत में एंट्री के संकेत दे दिए हैं। फिलहाल आपको बता दें, कंपनी अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार ZS के पेट्रोल वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट इन दिनों खासा लोकप्रिय है, फिलहाल इस सेगमेंट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर जैसे मॉडल उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के अनुसार एमजी जेडएस पेट्रोल कंपनी के लिए कोई नया प्रोडक्ट नहीं है। यह कार पेट्रोल वर्जन में पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि इसमें इंजन के दोनों सेट दिया जाएंगे या सिर्फ 1.5 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा।

बता दें, भारतीय स्पेक मॉडल के पेट्रोल वर्जन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ विकल्प के रूप में एक एएमटी ट्रांसमिशन मिलने की भी संभावना है। साइज की बात करें तो जेडएस सेगमेंट के अन्य वाहनों की तुलना में थोड़ा छोटा है। इसमें फीचर्स के तौर पर कनेक्टेड कार फीचर्स, सनरूफ, लैदर सीट्स मिलने की संभावना है। हालां​कि इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत इलेक्ट्रिक वर्जन की तुलना में कम होगी।

ड्राइवट्रेन के अलावा इस कार में बाहर भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें पहले के मुकाबले स्पोर्टी डिज़ाइन, चंकी अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। बता दें, वर्तमान में जो कार यूके में सेल के लिए मौजूद है उसकी कीमत 13,150 यूरो से शुरू होती है। जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 12.41 लाख रुपये है। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है। जो लॉन्च के बाद निसान किक्स, रेनॉल्ट डस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी, रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।