MG Zs Ev : ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को लॉन्च कर दिया है। ZS EV की कीमत भारतीय बाजार में 20.88 लाख रुपये रखी गई है। वहीं जो ग्राहक इस कार को पहले ही बुक कर चुके हैं उनके लिए कीमतें एक लाख रुपये कम रखी गई हैं। MG ZS EV को दो वैरिएंट Excite and Exclusive में लॉन्च किया गया है, जो फिलहाल 5 शहर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद,बेंगलुरु और हैदराबाद में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग टाइम : कार में 44.5kWh की क्षमता वाली IP6 lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग किया जाएगा। जो 143hp की पावर और 353Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज में 340km की रेंज देगी। ZS EV में मिलने वाली बैटरी को 50kW DC फास्ट चार्जर के माध्यम से 50min के भीतर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस कार को 7.4kW AC होम चार्जर से फुल चार्ज करने में 6 से 8 घंटे का समय लगेगा। बता दें, MG की इस इलेक्ट्रिक कार के साथ एक चार्जर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके जरिए घर पर 15amp के सॉकेट से भी इसके चार्ज किया जा सकेगा। हालाकिं इसके जरिए इसके 16 से 18 घंटे का समय लगेगा।
वैरिएंट वाइज फीचर्स : एमजी इलेक्ट्रिक के बेस वैरिएंट Excite में एलईडी डीआरएल, 17 इंच के अलॉय व्हील, कीलेस एंट्री/गो, 8-इंच का टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं। वहीं इसके टॉप-एंड वैरिएंट Exclusive में लेदर सीट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, केबिन में पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक सनरूफ और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। सुरक्षस मानकों में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर आदि फीचर्स शामिल हैं।
कनेक्टिविटी फीचर : चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने के लिए एमजी ने प्रमुख मार्गों के साथ चुनिंदा शहरों में अपने डीलरशिप पर एक चार्जिंग नेटवर्क बनाने की भी योजना बनाई है, जो मालिकों को “चार्ज-ऑन-द-गो” सुविधाएं भी प्रदान करेगा। एमजी EV में हेक्टर से लिया गया अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें iSmart EV 2.0 कनेक्ट फीचर मिलता है। इसे सिम कार्ड के जरिए कनेक्ट कर इसमें चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऐप से म्यूजिक, Accuweather से मौसम की जानकारी के साथ रियल टाइम मैप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Eshield प्लान : MG ZS EV के साथ कंपनी eshield प्लान के तहत 5वर्ष/असीमित किलोमीटर की वारंटी और लिथियम बैटरी पर 8 साल/1,50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान कर रही है। वहीं प्राइवेट बायर्स के लिए 5 साल तक 24×7 रोड़ असिस्टेंस का भी विकल्प दे रही है।
MG ZS EV को भारत में CKD के रूप में लाया गया है और इसे गुजरात के Halol में असेम्बल किया जाएगा। बता दें, एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले से ही यूके, चीन और थाईलैंड जैसे बाजारों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।