एमजी मोटर्स ने भारत के घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन 7 मार्च को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी की न सिर्फ रेंज को अपडेट किया है बल्कि इसमें 75 कार कनेक्टेड फीचर्स को भी दिया गया है।

एमजी मोटर्स ने पहले इस इलेक्ट्रिक एसूयवी को सिंगल ट्रिम के साथ लॉन्च किया था लेकिन इसके फेसलिफ्ट वर्जन एमजी जेडएस ईवी 2022 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

एमजी जेडएस ईवी 2022 के दो नए वेरिएंट में पहला वेरिएंट एक्साइट है और दूसरा वेरिएंट एक्सक्लूसिव है।

चार्जिंग की समस्या को देखते हुए कंपनी ने इस एसयूवी को पांच तरीकों से चार्ज करने का विकल्प दिया है।

एमजी जेडएस ईवी 2022 की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 50.3 KWH क्षमता वाला हाइटेक बैटरी दी गई है और इसके साथ दी गई मोटर 176.75 पीएस की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

कार की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एमजी जेडएस ईवी 2022 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 461 किलोमीटर की रेंज देती है।

चार्जिंग के इन पांच विकल्पों में पहला विकल्प ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल, दूसरा एसी चार्ज (घर और ऑफिस) के लिए, तीसरा विकल्प एमजी डीलरशिप पर डीसी फास्ट चार्जर, चौथा विकल्प पब्लिक चार्जिंग और पांचवा विकल्प इमजरेंसी रोड साइड चार्जिंग का दिया गया है।

एमजी जेडएस ईवी 2022 के एक्सटीरियर में किए गए अपडेट की बात करें तो कंपनी ने इसमें रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, बॉडी कलर्ड क्लोज्ड पैनल, नए डिजाइन का बंपर, जैसे बदलाव किए हैं।

कंपनी ने इस कार को पांच कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें आर्कटिक व्हाइट, बैटरसी ब्लू, मॉन्यूमेंट सिल्वर, डायनेमिक रेड और पर्ल ब्लैक कलर शामिल हैं।

एमजी जेडएस ईवी 2022 की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसूयवी महज 8.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।

एमजी जेडएस ईवी 2022 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें अपडेटेड 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स के अलावा 75 कार कनेक्टेड फीचर्स को जोड़ा गया है।

(यह भी पढ़ेंHatchback से लेकर Sedan और SUV से लेकर MPV तक, इन कारों का है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड, पढ़ें रिपोर्ट)

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एमजी मोटर्स ने इसमें 6 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईएससी, रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, जैसे फीचर्स को जोड़ा है।

(यह भी पढ़ेंTata Nexon: 5 से 6 लाख के बजट में यहां मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये SUV, कंपनी साथ में देगी फाइनेंस प्लान)

बात करें कीमत के बारे में तो कंपनी ने इस कार को 21,99,800 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 26 लाख रुपये हो जाती है।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, एमजी जेडएस ईवी 2022 का बेस वेरिएंट एक्साइट जुलाई 2022 से डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

लॉन्च होने के बाद इस एमजी जेडएस ईवी 2022 का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई कोना के साथ होना तय है।