ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने 5 फरवरी से शुरू हो चुके 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली सेडान कार से पर्दा उठा दिया है। जिसका नाम RC-6 रखा गया है। RC-6 को सबसे पहले 2019 Chengdu Motor Show में एमजी की सहयोगी कंपनी Baojun द्वारा पेश किया गया था।

RC-6 को कंपनी ने सेडान नाम भले ही दिया है लेकिन य​​ह कार बॉडी स्टाइल से देखने में एक एसयूवी लगती है। वहीं इसकी रूफलाइन में पीछे की तरफ एक कूपे कार जैसा ड्रॉप देखा जा सकता है। इस कार में हेक्टर के समान ही ब्लैक मैसिव ग्रिल के साथ रियर में साइड स्वेपट टेल गेट के साथ टेल लाइट दी गई है। भारतीय वाहनों के हिसाब से देखें तो एमजी आरसी6 अपने सेगमेंट की गाडियों में लंबाई के मामले में केवल एकॉर्ड से थोड़ा पीछे है।

वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमे सनरूफ के साथ इंफोटेन्मेंट सिस्टम के लिए 2 कनेक्टेड स्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदरसेट टचप्वाइंट्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसके कैबिन में कनेक्टेड कार तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जो रियल टाइम,रिमोट लॉक,एसी, विंडोज, सनरूफ और म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए वॉयस कमांड के साथ अनलॉक करता है।

इंजन क्षमता के बारे में अभी कोइ भी जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक एमजी RC-6 को पॉवर देने के लिए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 147PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  वहीं इसमें ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी को शामिल किया जा सकता है।

भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी पहली कार हेक्टर को बीते वर्ष लॉन्च किया था, और यह कार ग्राहकों को खूब पसंद भी आई है, वहीं हाल ही में कंपनी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक Zs Ev को भी पेश किया है। बता दें, इस साल एमजी देश में सिर्फ एसयूवी को लॉन्च करने पर ध्यान दे रही है, वहीं RC-6 को 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। जो भारत में स्कोडा की मिड साइज Skoda Superb को टक्कर देगी। कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत करीब 20 लाख रुपये हो सकती है।