ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी एमजी मोटर्स अपनी नई मिड साइज एसयूवी Astor को 15 सितंबर के दिन पेश करेगी। जिसके बाद कंपनी इस कार को अक्टूबर में लॉन्च करेगी।
शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से लैस इस कार की कई फोटो कंपनी पहले ही पब्लिक कर चुकी है। जिसके चलते मार्केट में इस एसयूवी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था।
हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था जिसमें इस कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम जी एस्टोर में इंटरनेट की सुविधा के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉर्वर्ड कोटेशन वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 .1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को जोड़ा गया है।
साथ ही इसमें तीन स्टीयरिंग मोड दिए जा सकते हैं जिसमें पहला डायनेमिक, दूसरा नॉर्मल और तीसरा अर्बन मोड होगा। साथ में एलईडी बूमरेंग हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर डैशबोर्ड, कई तरीके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट के अलावा।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ड्यूल टोन अलॉय व्हील जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में दो इंजन विकल्प देने वाली है। जिसमें पहला इंजन 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 163 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इसके बाद दूसरा इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जो 120 एचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इन दोनों इंजन के साथ मिलेगा 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प।
इस एसयूवी की सबसे खास बात होने वाली है कार में दिया गया है पर्सनल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस असिस्टेंट सिस्टम जो वॉयस कमांड के साथ मिलेगा। इस वॉयस कमांड सिस्टम में पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न विजेता डॉ दीपा मलिक की आवाज दी गई है।
एमजी मोटर्स ने इस एसयूवी की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक इस कार को कंपनी 10 लाख से 15 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।