भारत के कार मार्केट में एमजी मोटर्स ने अपनी नई प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसको 6 और 7 सीटर वेरिएंट में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि ये भारत में पहली एसयूवी है जिसको माई एमजी शील्ड ओनरशिप पैकेज के साथ दिया जाएगा।

एमजी मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों की पसंद और उन की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ग्लोस्टर सेवी को 7 सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस एसयूवी की कीमत 37.28 लाख रुपये और इसके फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ होना तय है।

इस कार के इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 215 बीएचपी की पावर और 2400 आरपीएम पर 480 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। इसके साथ ही कार में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा स्पोर्ट और तीसरा ऑटो है।

इस कार के आकार की बात करें तो कंपनी ने इसको 5005 एमएम लंबाई 1932 एमएम चौड़ा और 1875 एमएम ऊंचा बनाया है। जिसके साथ व्हीलबेस को 2950 एमएम का बनाया गया है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

एमजी ग्लॉस्टर से तुलना होने पर यहा देखिए टोयोटा फॉर्चुनर फेसलिफ्ट का रिव्यू जिसमें आपको मिलेगीं इस कार के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और दूसरी चीजों की पूरी डिटेल।

एमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने एकदम प्रीमियम एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर, फ्रंट कोलेजन वॉर्निंग, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्टेंट के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

एमजी मोटर्स इस कार के साथ माई एमजी शील्ड ओनरशिप पैकेज दे रही है। जिसमें आप इस कार में अपने हिसाब से बदलाव करते हुए इसको कस्टमाइज कर सकते हैं। इस ओनरशिप पैकेज में कंपनी तीन तीन के तीन पैकेज देगी जिसके तहत आपको तीन साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

इसके साथ ही कंपनी इस कार पर तीन सात तक का रोड साइड असिस्टेंट दे रही है जिसमें तीन साल तक लेबर फ्री समयानुसार सर्विस दी जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत 37.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर और अधिक बढ़ जाएगी।