MG Hector Bookings: प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एसूयवी MG Hector को बीते 27 जून को लांच किया है। कंपनी ने देश की पहली इंटरनेट एसयूवी को महज 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा है। पहले एक महीने में कंपनी ने 1,500 यूनिट्स की बिक्री की है वहीं अब तक इसके 28,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की जा चुकी है।
एसयूवी के शानदार डिमांड के चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया है। क्योंकि कंपनी प्रतिमाह 2,000 यूनिट्स का उत्पादन कर सकती है। इस हिसाब से अगले 10 से 11 महीनों तक कंपनी बुक किए गए एसयूवी की ही डिलीवरी कर सकेगी। कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3,000 यूनिट्स करने की योजना पर काम कर रही है।
MG Hector में इनबिल्ट 5G सिमकार्ड का प्रयोग किया गया है। जिससे ये एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका वॉयस कमांड फीचर कमाल का है, इसमें आप 100 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। आपकी एक आवाज पर इस एसयूवी के सभी फीचर्स संचालित होंगे।