प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर अपनी एसयूवी MG Hector को लांच किया था। इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये तय की गई है। फिलहाल इसके 5 सीटर वर्जन को लांच किया गया था, अब कंपनी ने इंडोनेशिया में इसके 7-सीटर वर्जन को लांच किया है। कंपनी ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि, इस एसयूवी को 7 सीटों के साथ भारत में भी लांच किया जाएगा।

इंडोनेशियन मार्केट में कंपनी ने इस एसयूवी को Almaz के नाम से पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 263.8 मिलियन रुपया (12.99 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) तय की है। भले ही कंपनी ने इस एसयूवी में दो और सीटों को शामिल किया है लेकिन इसके आकार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

MG Hector के तीसरे पंक्ति में दो और सीटों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि इस 7-सीटर वर्जन का बूट स्पेस कितना है। जबकि भारतीय बाजार में मौजूद 5-सीटर वर्जन में कंपनी ने 587 लीटर का बूट स्पेस दिया है। जानकारों का मानना है कि सीट बढ़ने के बाद बूट स्पेस में कमी आई होगी।

देखने में दोनों ही मॉडल काफी हद तक एक समान हैं। इसे भी कंपनी ने कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है और इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 9 स्पीकर, 360 डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने MG Hector में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इले​क्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ब्रेक एसिस्ट को शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कंपनी MG Hector के 7 सीटर वर्जन को अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश करेगी।