MG 3 Hatchback in Auto Expo: एशिया के सबसे बडे मोटर शो में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने पहले दिन अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश किया। इसमें कंपनी ने कुछ इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार MG 3 से भी पर्दा उठाया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
भारतीय बाजार में अपनी नई MG Hector से सफर की शुरुआत करने वाली कंपनी ने पहली बार किसी छोटी कार को पेश किया है। बता दें कि, ये कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है और कंपनी सफलता पूर्वक इस कार को युनाइटेड किंग्डम में बेच रही है। फिलहाल कंपनी ने MG 3 हैचबैक को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, और यदि सबकुछ सही रहा तो कंपनी जल्द ही इसे बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी।
कैसी है नई MG 3: यदि आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3,999 mm, चौड़ाई 1,728 mm और उंचाई 1,517 mm है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 2,520 mm का व्हीलबेस दिया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने हनी कॉम्ब फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा स्वेप्टबैक हेडलैंप, बड़े एयरडैम इस कार के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। पिछले हिस्से में कंपनी ने बड़े बंपर के साथ ही प्लास्टिक क्लैडिंग का भी प्रयोग किया है।
ग्लोबल मार्केट में MG 3 दो वैरिएंट के साथ केवल पेट्रोल इंजन के विकल्प में ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 92 bhp की पावर और 118 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 105 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड ऑटोमेटकि और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।