मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एमपीवी एक्सएल 6 को अपडेट करने जा रही है जिसमें कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, Maruti XL6 Facelift को 21 अप्रैल 2022 के दिन भारत की घरेलू मार्केट में पेश करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने मारुति एक्सएल 6 के मौजूदा वर्जन से इस फेसलिफ्ट वर्जन को एकदम अलग बनाया है जिसमें इसे डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंटीरियर तक हर तरह से अपडेट किया गया है। लॉन्च से पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिससे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी सामने आई थी।

Maruti XL6 Facelift 2022 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है वो हैं इसके एक्सटीरियर में जिसमें नए डिजाइन की हैडलाइट्स, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बोनट और के साथ फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में बदलाव हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ कनेक्ट होगा। साथ ही इसे स्मार्ट प्ले प्रो प्लस के साथ भी कनेक्ट किया जा सकेगा।

इसके अलावा 360 व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी और तीसरी रॉ के लिए एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई स्पीड अलर्ट, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

मौजूदा एक्सएल 6 में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

जिसके अपडेट करते हुए कंपनी इसमें 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

मौजूदा एक्सएल 6 की शुरुआती कीमत 10.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 12.02 लाख रुपये हो जाती है। मगर फेसलिफ्ट कार के फीचर्स और अपडेट को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस नए वर्जन को 11.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।