देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा को भारत के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसके साथ कंपनी ने एमपीवी सेगमेंट की प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 के नए अवतार को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान भी कर दिया है।
Maruti XL6 2022 Launch Date: मारुति एक्सएल6 को कंपनी 21 अप्रैल के दिन लॉन्च करेगी लेकिन इस लॉन्च डेट को जारी करने से पहले कंपनी 11 अप्रैल को इस कार की प्री बुकिंग की शुरुआती कर चुकी है।
Maruti XL6 2022 Booking Amount: ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इस एमपीवी को ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। जिसमें इस कार की प्री बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है।
Maruti XL6 2022 Engine and Power: मारुति एक्सएल6 को कंपनी दो ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी जोड़ा जाएगा।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
Maruti XL6 2022 Features: मारुति एक्सएल6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, के अलावा 7 के बजाय 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, जैसे फीचर्स को देने वाली है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti XL6 Price: मारुति सुजुकी ने इस एक्सएल 6 की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन नए अपडेट और फीचर्स को देखते हुए जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस एमपीवी को 11.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Maruti XL6 2022 Rivals: एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद मारुति एक्सएल6 का सीधी मुकाबला किया कैरेंस, महिंद्रा मराजो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी स्थापित एमपीवी के साथ होगा।
आपको बताते चलें की मारुति सुजुकी इस एक्सएल6 के इस अपडेट वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है लेकिन कंपनी इस एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इस कार का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने के बाद इसे एमपीवी सेगमेंट में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।