भारत के कार सेक्टर में अब बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने 6 सीटर एमयूवी की बड़ी रेंज कंपनियों ने लॉन्च कर दी है।

अगर आप भी अपने बड़े परिवार के लिए एक एमयूवी की तलाश में हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो एमयूवी कारों की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

एमयूवी कारों की इस तुलना में हमने चुना है मारुति एक्सएल 6 और महिंद्रा मराजो कार को। जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।

Maruti XL6: मारुति एक्सएल 6 एक शानदार डिजाइन वाली 6 सीटर कार है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में मारुति ने 1462 सीसी का इंजन दिया है जो 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है।

यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो जिसके साथ मिलता है एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर।

इसके अलावा कार में एलईडी हेडलैंप, डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फोर्स लिमिटर, और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.86 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमयूवी कार है जिसको 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस एमयूवी में कंपनी ने 1497 सीसी का इंजन का इंजन दिया है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

जो 1.5 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है। यह इंजन 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर मिलता है।

इसके अलावा रिमोट कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा मराजो की शुरुआती कीमत 12.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 14.43 लाख रुपये हो जाती है।