देश में कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में ऐसी कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो कम बजट में दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ आती हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस और माइलेज वाली मारुति वैगनआर के बारे में।

अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान सकते हैं इस कार को बहुत किफायती प्लान के साथ घर ले जाने की पूरी डिटेल।

कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति वैगनआर का एलएक्सआई वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इस कार पर 5.09 लाख रुपये का लोन देगा।

इस लोन पर आपको 56,656 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी और उसके बाद हर महीने 10,776 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

बैंक की तरफ से इस मारुति वैगनआर पर दिए जा रहे लोन की अवधि 60 महीने निर्धारित की गई है और बैंक लोन राशि पर 9.8 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

अगर आप इस मारुति वैगनआर को खरीदना चाहते हैं तो इस डाउन पेमेंट प्लान के बाद जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ें- प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है।

यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा मैनुअल एसी, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये वैनगआर पेट्रोल पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।