अगर आप अक्सर अपनी कार से यात्रा करते हैं या परिवार के साथ ज्यादा यात्राएं करते हैं तो आपको जरूरत होती है एक ऐसी कार की जिसमें ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके। इसलिए हम आपको यहां बताने जा रहे हैं देश की उन सबसे सस्ती कारों के बारे में जो देती हैं बहुत कम कीमत में बहुत ज्यादा बूट स्पेस।

ताकि आप अपनी यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरत का सामान लेकर चल सकें। इस तुलना में हमने चुना है मारुति वैगनआर और हुंडई सैंट्रो कार। जिसमें हम आपको बताएंगे इन दोनों कारों के बूट स्पेस के साथ कीमत, फीचर्स और माइलेज की हर छोटी-बड़ी जानकारी। ताकि आप सही विकल्प चुन सकें।

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार है जो अपने बूट स्पेस और दूसरे फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ दो इंजन का विकल्प दिया गया है।

वैगनआर में 998 सीसी का इंजन  दिया गया है जो 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल में उपलब्ध है। यह  1.2 लीटर वाला इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी है इसका बूट स्पेस क्योंकि ये हैचबैक सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और उसको पिछली सीट फोल्ड करने के बाद और बढ़ाया जा सकता है।

कार की माइलेज को लेकर मारुति का का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज  देती है। जबकि सीएनजी पर ये माइलेज बढ़कर 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो जाती है। कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग हैचबैक है जिसको लॉन्च के कई साल बाद भी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं। सैंट्रो में चार सिलेंडर वाला 1086 सीसी का इंजन दिया गया है।

यह इंजन 1.1 लीटर का है। जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

हुंडई सैंट्रो में 235 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि मारुति वैगनआर के 341 लीटर के आगे काफी कम दिखाई पड़ता है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है।