Maruti Suzuki WagonR CNG Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडटे करते हुए नई WagonR CNG को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरूआती कीमत महज 5.25 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है और इस कार को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है।
WagonR CNG के बेस LXI वैरिएंट की कीमत 5.25 लाख रुपये और दूसरे LXI (O) वैरिएंट की कीमत 5.32 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का नया BS6 इंजन का प्रयोग किया है जो कि अधिकतम 59 PS की पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पावरआउट CNG मॉड्यूल पर है, वहीं पेट्रोल वर्जन में ये कार 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
कंपनी का दावा है कि नई WagonR CNG एक किलोग्राम गैस में 33 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। इसमें 60 लीटर की धारिता का CNG स्टोरेज टैंक दिया गया है। इसमें दिया गया CNG सिस्टम इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्टर भी दिया गया है। पिछले BS4 मॉडल CNG वैरिएंट के मुकाबले नई WagonR की कीमत में तकरीबन 19,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
इंजन अपडेट और नए CNG सिस्टम के अलावा इस कार में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। फिलहाल भारतीय बाजार में ये कार सीधे तौर पर Hyundai Santro CNG को टक्कर देती है।