देश के कार सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं या नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान माइलेज और उसकी कीमत पर दिया जा रहा है।
अगर आप भी कम बजट में एक माइलेज कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बात रहे हैं देश की उस कार के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग कार बनी है।
हम बात कर रहे हैं मारुति वैगनआर के बारे में जो कम बजट में लंबी माइलेज और दमदार बूट स्पेस के लिए पसंद की जाती है, मारुति सुजुकी ने साल 2021 में जनवरी से लेकर नवंबर तक इस मारुति वैगनआर की 1.74 लाख से ज्यादा यूनिट को सेल किया है और इस सेल के दम पर ही ये कार बनी है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कार।
अगर आप भी इस मारुति वैगनआर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज और कीमत की पूरी डिटेल।
मारुति वैगनआर कम बजट में किफायती हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो जिसे 1.0 लीटर और 1.2 लीटर ट्रिम के साथ पेश किया गया है।
इसके 1.0 लीटर इंजन की बात करें तो यह 3 सिलेंडर वाला इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।
इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके अलावा कार में मैनुअल एसी, चारों पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति वैगनआर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर यही कार 32.52 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.45 लाख रुपये हो जाती है।