मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति बलेनो का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के साथ ही अपनी एक और पॉपुलर हैचबैक कार मारुति वैगनआर को नए इंजन और फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

मारुति वैगनआर 2022 में कंपनी ने इसमें वही इंजन लगाया है जो कंपनी ने नई मारुति सेलेरियो में लगाया है जिसके बाद इस कार की माइलेज और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

मारुति वैगनआर के अपडेट किए गए इंजन और उसकी पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन को अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है।

कंपनी के मुताबिक, इन दोनों इंजन वेरिएंट के जरिए ग्राहकों के मारुति वैगनआर में पहले से ज्यादा बेहतर फ्यूल कैपेसिटी मिलेगी और ये दोनों ही इंजन ड्यूल जेट और ड्यूल वीवीटी के अलावा कूल्ड ईजीआर और आईएएस जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा वाले बनाए गए हैं।

सबसे पहले मारुति वैगनआर 2022 के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 67 एचपी की पावर जनरेट करता है जो पहले वाले इंजन के 1 एचपी कम है अब यह इंजन डुअल फ्यूल वेरिएंट में चलने पर पेट्रोल पर 65 hp की पावर और और CNG पर 57hp की पावर जनरेट करेगा।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मारुति वैगनआर 2022 के 1.2 लीटर इंजन की बात करें तो यह इंजन कंपनी ने अपने पॉपुलर हैचबैक बलेनो 2022 से लिया है जो पहले से ज्यादा पावर जनरेट करता है यह 1.2 लीटर इंजन पहले 83 एचपी की पावर जनरेट करता था और अब 90 एचपी की पावर जनरेट करेगा।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

मारुति वैगनआर 2022 में कंपनी द्वारा किए गए अन्य बदलावों के बारे में बात करें तो इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी ने एक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिया है जिसके साथ कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं।

इन बदलावों की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील को जोड़ा गया है जिसपर कंपनी का कहना है कि फैब्रिक अपहोल्स्ट्री की कलर स्कीम में बदलाव करते हुए इसे बेज और डार्क ग्रे मेलेंज में बदला गया है।

मारुति वैगनआर 2022 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 5.39 लाख रुपये की सुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.10 लाख रुपये हो जाती है।