UPCOMING ELECTRIC CARS: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के चलते वाहन निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि वित्त वर्ष 2019-20 में ऑटो सेक्टर की घटती मांग ने कंपनियों को घाटे में रखा तो वहीं 2020-21 में COVID-19 महामारी के प्रकोप के कारण लोगों ने वाहन खरीदने से किनारा कर लिया। भारत में आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां एंट्री लेने जा रही हैं। आइए नज़र डालते हैं इन आगामी इलेक्ट्रिक कारों पर जो 2020 के अगले 6 महीनों के दौरान भारत में लॉन्च की जा सकती हैं।

Mahindra eKUV100: भारत में महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक KUV100 को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। Mahindra eKUV100 में लिथियम बैटरी पैक के साथ 30 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। जो 54hp की पावर और 120Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 140 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। वहीं इसे डीसी फास्ट चार्जिंग के माध्यम से महज 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Tata Altroz EV : टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को पिछले साल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक को कंपनी 2021 में लॉन्च करेगी। इस कार को अल्ट्रोज़ हैचबैक के जैसे ही एएलएफए – एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में लगभग 300 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। वहीं फास्ट डीसी चार्जर के माध्यम से इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में महज 60 मिनट तक का समय लगेगा।

Kia Soul EV: भारतीय बाजार में किआ मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। इस कार को इको, इको +, कम्फर्ट और स्पोर्ट चार ड्राइविंग मोड्स में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 64kW की बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। जो 204hp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इस कार को एसी चार्जर के माध्यम से 9.5 घंटे में और डीसी चार्जर द्वारा एक घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

Renault Zoe: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भी इलेक्ट्रिक वाहनों के दौर में अपना हाथ आजमाना चाहती है। खबर है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Zoe को पेश करने जा रही है। इस कार में 41kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो करीब 300 से 350 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।

Maruti Wagon-R Electric: हमारी सूची की अंतिम कार मारुति की वैगनआर है। इस कार का भारतीयों में बेसब्री से इंतजार है। नई Maruti Wagon R Electric की सबसे खास बात ये होगी कि ये कार भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के सेग्मेंट में सबसे कम कीमत की होगी। इस कार में कंपनी 72 वोल्ट का मोटर प्रयोग करेगी और इसमें 10 से 25kWh का बैटरी पैक शामिल किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 150 से 200 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी।