Maruti Vitara Brezza price under 6 lakh rs: अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो आपके लिए सेकेंड हैंड का विकल्प अच्छा हो सकता है। आप Maruti Vitara Brezza कार को सस्ती कीमत में भी खरीद सकते हैं।

Maruti Vitara Brezza कार की कीमत: अगर Maruti Vitara Brezza कार को खरीदना चाहते हैं तो 6 लाख रुपये से भी कम मिल रही है। इस कार को खरीदने के लिए आपको मारुति truevalue की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कार की कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये रखी गई है। इस कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2020 है। इसे हरियाणा के पलवल से खरीद सकते हैं। इस कार का रंग व्हाइट है। वहीं, ये कार करीब 7300 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की वारंटी एक साल की है।

अगर नई ब्रेजा की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 40 हजार रुपये है। ये कीमत देश की राजधानी दिल्ली में है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Brezza का माइलेज भी बढ़ता है। इसकी शुरुआती माइलेज 17.03 किमी/लीटर है।

इस 5 सीटर एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 48 लीटर की है। Brezza का पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा पूरा: मारुति ने 20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा पूरा कर लिया है। मारुति सुजुकी वित्त वर्ष 1986-87 से वाहनों का निर्यात कर रही है।

मारुति के मुताबिक चिली, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाजारों में अच्छी पैठ हासिल करने में कामयाब रही है। इन बाजारों में Alto, Baleno, Dzire और Swift जैसे मॉडल सबसे ज्यादा पसंदीदा बनकर उभरे हैं।