Best Diesel Cars : भारत में कार को खरीदने से पहले ग्राहक कीमत के साथ-साथ सबसे पहले माइलेज देखते हैं, पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले डीजल गाड़ियां ज्यादा माइलेज देती है। इस बात से सभी परिचित हैं। फिलहाल आज आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत भी कम है,और माइलेज भी अव्वल है।

1.Maruti Suzuki Swift:  मारुति की यह कार लंबे समय से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Swift का डीजल VDI वैरिएंट इसका टॉप सेलिंग वैरिएंट है। इस डीजल वैरिएंट में 1248cc का इंजन मिलता है। जिसका माइलेज करीब 28.4 kmpl का है। कीमत की बात की जाए तो Swift के डीजल वीडीआई वैरिएंट 6.98 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) से शुरू होती है।

2.Hyundai Venue:  हुंडई ने भारत में इस कार को पिछले साल लॉन्च किया, जिसकी अब तक करीब 1 लाख से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। Hyundai Venue में डीजल वैरिएंट में E Diesel बेस वैरिएंट उपलब्ध है। जिसकी कीमत 7.8 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) है। वेन्यू में 1396cc का इंजन मिलता है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात की जाए तो इस कार का माइलेज 23.7 kmpl का है।

3. Maruti Vitara Brezza:  मारुति की विटारा ब्रेजा अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, जो मार्केट में सिर्फ डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इस कार में1248cc का इंजन मिलता है, जो 24.3kmpl का माइलेज देता है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 7.62 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) शुरु होती है।

4.Maruti Suzuki Baleno:  मारुति बलेनो का Sigma वैरिएंट इसका डीजल बेस वैरिएंट है, जिसमें 1248cc का इंजन मिलता है, जो 27.39kmpl का माइलेज देता है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 6.68 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) शुरु होती है।