Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने मारुति स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG) नाम दिया गया है। कंपनी ने इस कार की इस कार चार मौजूदा वेरिएंट में से दो वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प दिया है।

कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के जिन दो वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प दिया है उसमें पहला वेरिएंट Swift VXI S CNG) है और दूसरा वेरिएंट Swift ZXI S CNG) है। मारुति स्विफ्ट अपनी कंपनी के अलावा जुलाई महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार है।

फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारी गई इस मारुति स्विफ्ट के दोनों वेरिएंट को कंपनी ने अलग अलग कीमतों के साथ पेश किया है जिसमें इसके पहले वेरिएंट मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,77,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। दूसरे वेरिएंट मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,45,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

इंजन और पावर की बात करें तो मारुति स्विफ्ट सीएनजी में 1.2 लीटर डुअल जेट K-series वाला वीवीटी इंजन दिया है। यह इंजन 77.49 पीएस की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये मारुति स्विफ्ट सीएनजी 30.90 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

फीचर्स की बात करें तो मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, एलईडी हेडलैंप, और डीआरएलएस जैसे फीचर्स को दिया गया है।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

आपको बताते चलें की मारुति सुजुकी अपनी कारों की बिक्री के अलावा सब्सक्रिप्शन प्लान भी देती है। अगर आप इस मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लेते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने 16,,499 रुपये जमा करने होंगे।