Maruti Brezza vs Hyundai Venue: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में हाल ही में एक नए दिग्गज Hyundai Venue ने एंट्री की है। ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी है और कंपनी ने इसमें 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है। इस एसयूवी की एंट्री का असर साफ तौर पर दिख रहा है, ये एसयूवी सीधे तौर पर सेग्मेंट की लीडर Maruti Brezza को टक्कर दे रही है। शायद यही कारण है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी इस एसयूवी पर अब 5 साल की वारंटी दे रही है।
हालांकि ये स्टैंडर्ड वारंटी नहीं है, कंपनी Maruti Brezza पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर की ही वारंटी बतौर स्टैंडर्ड दे रही है। लेकिन इसके साथ 5 साल या 1 लाख किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी भी विकल्प के तौर पर दिया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि कंपनी ने ऐसा हुंडई वेन्यू के बाजार में आने के बाद किया है।
बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से मारुति ब्रेजा बिक्री के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस सेग्मेंट में ग्राहकों को वेन्यू के तौर पर एक नया विकल्प मिल चुका है जो कि कीमत और फीचर्स के मामले में ब्रेजा को टक्कर दे रहा है। मारुति ब्रेजा जो कि एक महीने में 15,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करती थी अब वो बीते जून माह में 8,800 यूनिट्स प्रतिमाह पर सिमट गई है। वहीं जून महीने में Hyundai Venue ने 8,763 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण Maruti Brezza का केवल डीजल इंजन में उपलब्ध होना है। जल्द ही कंपनी ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक बाजार में ब्रेजा का पेट्रोल वर्जन लांच कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसमें उसी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी प्रीमियम सिडान Ciaz में करती है।
ये इंजन 4 सिलिंडर युक्त है और स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस है। ये इंजन 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ये भी खबर है कि कंपनी नई ब्रेजा में सनरूफ और साइड एयरबैग को भी शामिल कर सकती है। ये इस एसयूवी एक फेसलिफ्ट वर्जन हो सकता है।