देश के ऑटो सेक्टर में कई तरह के कार सेगमेंट हैं जिसमें हैचबैक, सेडान, एमयूवी, एसयूवी के अलावा की तरह के सेगमेंट हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उस हैचबैक सेगमेंट की जिसमें कंपनी कम से कम दाम में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश करती है क्योंकि इन सेगमेंट को मध्यवर्ग का सेगमेंट माना जाता है।

इस सेगमेंट में आज हम आपको दो प्रमुख कार कंपनियों की उन कारों की तुलना करके बताने वाले हैं जो आपके लिए बेस्ट रहेगी। जिसमें आज हमने चुनी है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और हुंडई मोटर्स की ग्रैंड आई10 निओस। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी कार आपके लिए माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में रहेगी बेस्ट।

Maruti Swift:  देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसको इसके स्पोर्टी डिजाइन के लिए खासा पसंद किया जाता है।

हैचबैक सेगमेंट की इस 5 सीटर स्विफ्ट को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया था। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो ड्यूल जेड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा कंपनी ने एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है। बात करें इस कार की माइलेज के बारे में तो ये कार 23.76 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।

स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है तो इसके साथ ही एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी दी है। सेफ्टी फीचर्स में ईएससी, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।  इस कार की कीमत की बात करें तो इसको 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है जो टॉप मॉडल में 8.41 लाख हो जाती है।

Hyundai Grand i10 nios : हुंडई की सैंट्रो के बाद जो कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती है वो है ग्रैंड आई10 निओस। ये कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार को 6 वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया है।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कंपनी ने इस कार में तीन पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा, 1.2 लीटर डीजल इंजन है। जिसमें इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी सीएनजी का विकल्प भी दे रही है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का लेटेस्ट फीचर दिया गया है। जिसके साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। कार में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, की लेस एंट्री, एडजस्ट हो सकने वाली सीट के अलावा फ्रंट सीट पर ड्यूल एयर बैग, एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 26.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार को 5.23 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो टॉप में जाने पर 8.45 लाख हो जाती है।