Hyundai, Maruti Suzuki Cars: बजट 2 लाख रुपये से कम है और इस प्राइस रेंज़ में मारुति सुजुकी और हुंडई की यूज्ड कार खरीदने का है विचार तो बता दें की पुरानी गाड़ियों को बेचने वाली वेबसाइट droom.in के जरिए आप Maruti Suzuki और Hyundai कारों को सही दाम में खरीद सकते हैं।
हम आज आपको 1 लाख रुपये से कम बजट में मिल रही गाड़ियों के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे, बता दें की आपको इस बजट में WagonR, Zen Estilo और Alto जैसी कारें मिल जाएंगी।
Maruti Suzuki Swift ZXi 2008: मारुति सुजुकी की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट बिक्री के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार का 2008 मॉडल है और यह अब तक 70000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है, कीमत की बात करें तो इस कार को 1,85,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
Honda City ZX GXi 2008: होंडा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है, वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार का 2008 मॉडल है और कार 76,256 किलोमीटर तक चली है। इस Honda Car को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, जहां तक बात है कीमत की तो इस कार को 1,85,000 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।
Nissan Micra XV PETROL 2010: निसान कार का पेट्रोल वेरिएंट खरीद सकते हैं और इस गाड़ी का 2010 मॉडल इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये Nissan Car 70,000 किलोमीटर तक चल चुकी है और इसे 1,65,400 रुपये में बेचा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Family Cars: 6 लाख से कम बजट वालों के लिए Renault Triber समेत ये हैं बड़ी फैमिली कारें
नोट: यहां बताई गई सभी गाड़ियों के बारे में जानकारी Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुराने कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।