भारत के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों ये चलन देखने को मिला है कि प्रमुख कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने से ज्यादा अपनी मौजूदा बेस्ट सेलिंग कारों के अपडेट वर्जन या नए वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं ताकि बिना किसी नुकसान को उठाए अपनी सेल बढ़ाई जा सके।

मौजूदा कारों को लगभग हर प्रमुख कंपनी अपडेट या नए वेरिएंट में पेश कर रही है चाहें वो टाटा मोटर्स हो या महिंद्रा, हुंडई हो मारुति सभी कंपनियां अपनी मौजूदा कारों पर ही दांव लगा रही हैं।

जिसमें आज का सबसे बड़ा अपडेट है मारुति सुजुकी के बारे में जो अपनी एक मौजूदा कार का अपडेट वर्जन लाने वाली है। हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो की जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है।

मारुति सुजुकी ने अपनी इस हैचबैक सेगमेंट की कार सेलेरियो का अपडेट वर्जन बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है जिसको नाम दिया गया है मारुति सुजुकी नेक्स्ट जनरेशन। मारुति ने देश के मध्यवर्ग के बीच इस कार की लोकप्रियता को देखते हुए ये फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति जिस सेलेरियो नेक्स्ट जनरेशन को लॉन्च करने वाली है उस कार में मौजूदा कार से ज्यादा और लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किये जाने की तैयारी की गई है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

मौजूदा सेलेरियो के फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इसके इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा कार का इंजन ही रहने वाला है लेकिन इसको बीएस6 तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएचा।

कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है लेकिन नेक्स्ट जनरेशन वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी सेलेरियो के इस नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में सीएनजी किट लगाने पर भी विचार कर रही है।

मारुति सेलेरियो नेक्स्ट जनरेशन की बात करें तो ये कार अपने नए डिजाइन को लेकर चर्चा में आने वाली है। क्योंकि इस कार का फ्रंट कंपनी की मौजूदा कार बलेनो से काफी मिलता जुलता है।  कुल मिलाकर कहा जाए तो कम कीमत में कंपनी एक और माइलेज वाली कार नए डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इस सेलेरियो नेक्स्ट जनरेशन की लॉन्च डेट के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इसको दिवाली के आसपास मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा की टियागो और हुंडई की आई10 से होना तय माना जा रहा है।