Maruti Suzuki Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki इंडिया ने आखिरकार तकरीबन 7 महीनों के बाद बिक्री के मामले में एक बार रफ्तार पकड़ी है। त्योहारी सीजन के बूते कंपनी ने अक्टूबर महीने में बिक्री में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। लेकिन कंपनी आगे चलकर अपनी बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर ‘सतर्कता के साथ उम्मीद’ जताई है।
कंपनी का कहना है कि वाहन उद्योग में जिन चुनौतियों की वजह से सुस्ती है, वे कारक अब भी मौजूद हैं। मारुति की बिक्री में अक्टूबर में 7 महीने बाद वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी ने कहा कि उद्योग सुधार की राह पर है या नहीं, इसका पता लगने में अभी कुछ महीने और लगेंगे।
Maruti Suzuki India के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें सतर्कता भरी उम्मीद है। हम इसलिए सतर्क हैं क्योंकि हमारे पास भविष्य के बारे में बताने वाली ‘क्रिस्टल बॉल’ नहीं है। कई कारण मसलन अधिग्रहण की ऊंची लागत, बीएस-चार और BS-6 को लेकर असमंजस, फाइनेंस और नकदी के मुद्दे अभी मौजूद हैं।’’
उनसे पूछा गया था कि क्या अक्टूबर की बिक्री के आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि उद्योग की हालत में सुधार आ रहा है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम कुछ आशान्वित हैं, क्योंकि भंडार के स्तर का प्रबंधन किया जा सकता है। अच्छी खुदरा बिक्री की वजह से डीलरों के पास पैसा निकला है। हम कुछ और माह इंतजार करना होगा जिसके बाद हम कह सकेंगे कि उद्योग किस दिशा में जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी का भंडार का स्तर घटकर 30 दिन पर आ गया है जो एक सकारात्मक संकेत है।
अक्टूबर में मारुति की घरेलू बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही है जो एक साल पहले इसी महीने में 1,38,100 इकाई रही थी। अन्य कार कंपनियों की बात की जाए तो Hyundai, महिंद्रा एंड महिंद्रा और Toyota का प्रदर्शन भी पिछले महीनों की तुलना में बेहतर रहा है। पिछले महीनों की तुलना में टाटा मोटर्स और होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी अच्छी रही है।
इनपुट: भाषा