Maruti Suzuki ने अपनी कारों में आई संभावित खराबी को ठीक करने के लिए 9,125 कारों को वापस मंगवाया है। इन कारों में मारुति सियाज (Maruti Ciaz), मारुति एक्सएल 6 (Maruti XL6) के अलावा हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नाम भी शामिल है।

क्या है गड़बड़ी

मारुति सुजुकी के मुताबिक, फ्रंट सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी की वजह से इन कारों को मंगवाने का निर्णय लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, फ्रंट सीट बेल्ट में जो संभावित गड़बड़ी सामने आई है उसके चलते सीट बेल्ट अपने आप खुल सकती है।

किन कारों को वापस बुलाया गया है

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)के मुताबिक, कंपनी उन कारों को वापस बुला रही है जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच की गई है। इसके अलावा किसी और कार में शिकायत सामने नहीं आई है।

क्या है प्रोसेस

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फिलहाल 2 से 28 नवंबर के बीच बनाई गई कारों को वापस मंगवा रही है जिसके लिए डीलरशिप के जरिए कार मालिकों से संपर्क किया जाएगा और आई हुई खराबी को बिना कोई चार्ज के ठीक करेगी। साथ ही कंपनी ने इस कदम के बारे में शेयर मार्केट में सूचना देते हुए बताया गया है कि वापस मंगवाई गई कारों को जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Car Discount

आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट जारी किया है। इस डिस्काउंट में कंपनी Maruti Swift, Maruti Dzire, Maruti Alto 800, Maruti WagonR, Maruti Celerio, Maruti S Presso और Maruti Alto K10 पर 52 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki Price Hike

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में शेयर मार्केट को सूचना देते हुए बताया है कि रेग्युलेटरी रिक्वायरमेंट्स के बीच इनपुट कॉस्ट पर दबाव बढ़ा है। कंपनी की इस सूचना के बाद माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2023 से मारुति सुजुकी की सभी कारों की कीमतों में 1 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। मगर इसके बीच में ये भी जानना जरूरी है कि अगर ग्राहक कार को 31 दिसंबर तक बुक करवाते हैं और उसकी डिलीवरी जनवरी में मिलती है तो उनको बढ़ी हुई कीमत नहीं चुकानी होगी।