देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में होंडा के बाद अब मारुति ने अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश की है। जिसमें कंपनी अलग अलग सेगमेंट की कारों पर 25 हजार से लेकर 57000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
इसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंपनी की एसयूवी एस क्रॉस पर दिया जा रहा है जो कुल 57000 हजार रुपये तक होता है।अब जान लीजिए एस-क्रॉस पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
कंपनी इस कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट देर रही है। जिसके साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जो कुल मिलाकर 57000 रुपये होता है।
ग्राहक इस डिस्काउंट स्कीम पर कार खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी नेक्सा शोरूम जाकर इस ऑफर की पूरी डिटेल ले सकते हैं। क्योंकि कंपनी द्वारा जारी ये डिस्काउंट देश के अलग अलग राज्यों में अलग हो सकता है।
मारुति सुजुकी एस क्रॉस पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस कार की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी जानकारी।
Maruti S Cross: मारुति एस-क्रॉस एक बेहतरीन डिजाइन वाली 5 सीटर एसयूवी है। जिसको इसके डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस एसयूवी में 1.5 लीटर क्षमता वाला 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ जोड़ा गया है।
इसके साथ ही कार में रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, व्हीकल टेलिमैटिक्स के लिए सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
इस एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि ये कार मैनुअल वेरिएंट पर 18.55 किलोमीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 12.39 लाख रुपये हो जाती है।