देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ऑटो सेक्टर की वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम की शुरुआत कर दी है।
जिसमें होंडा और हुंडई के बाद तीसरा नाम जुड़ा है मारुति सुजुकी का जो अपनी चुनिंदा कारों पर 48000 रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ की पेशकश कर रही है।
अगर आप भी मारुति की कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इन तीनों कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के साथ कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।
Maruti Alto 800: मारूति ऑल्टो इस देश की सबसे सस्ती और माइलेज वाली एंट्री लेवल हैचबैक है जिसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
इस डिस्काउंट के साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है किये कार पेट्रोल पर 22 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है।
Maruti S-Presso: मारुति एसप्रेसो अपनी कंपनी की वो हैचबैक है जिसे इसके एसयूवी जैसे डिजाइन के लिए काफी पसंद किया जाता है।
इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
मारुति एस्प्रेसो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 21 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 5.43 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti S Cross: मारुति एस क्रॉस एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे इसके प्रीमियम स्टाइल और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
कंपनी इस कार पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट पेश कर रही है। जिसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.89 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 12.56 लाख रुपये हो जाती है।