देश के ऑटो सेक्टर में तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को नए वेरिएंट और फीचर्स के साथ लॉन्च कर ही हैं साथ ही अपने आकर्षक स्कीम भी दे रही हैं ताकि ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया जा सके।
अगर आप भी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि मारुति सुजुकी अपनी विभिन्न कारणों पर 53 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। तो देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं वो कार जिनको खरीदना होगा फायदे का सौदा।
Maruti Alto: मारुति की ये कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और यह कार देश में मध्यवर्ग के बीच काफी अच्छी पकड़ रखती है और आम आदमी का कार कहलाती है।
2.94 लाख की शुरुआती कीमत वाली इस कार पर कंपनी 17 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ एक्सचेंज बोनस 15 हजार और 3 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट को मिलाकर इस कार पर 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Maruti S Presso: मारुत की इस एस्प्रेसो कार को मिनी एसयूवी के रूप में भी जाना जाता है। 3.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कार पर कंपनी 14 हजार नकद डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। जिनका कुल जोड़ करने पर ग्राहक को 32 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti EECO: मारुति ईको बड़ी फैमिली के लिए छोटे बजट की कार के रूप में पहचानी जाती है। ये कार दो वेरिएंट में आती है जिसमें पहला है पांच सीटर और दूसरा है 7 सीटर। 4.08 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कार पर कंपनी 10 हजार का कैश डिस्काउंट देने के साथ 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जो कुल मिलाकर 28 हजार रुपये होता है।
Maruti WagonR: मारुति की ये कार अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कार पर कंपनी 13 हजार का कैश डिस्काउंट देने के साथ 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद कुल डिस्काउंट होता है 31 हजार रुपये।