Car Price Hikes: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है, बीते त्योहारी सीजन में वाहन निर्माताओं को कुछ राहत जरूर मिली थी लेकिन फिर से स्थिति जस की तस है। सेक्टर में आई ये मंदी कब खत्म होगी ये कहना मुश्किल है क्योंकि कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने को मजबूर है। बीते कल Maruti Suzuki ने अपने कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की थी, अब Mahindra और Toyota भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ा सकती है।
मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी के पीछे लागत मूल्य का हवाला देता हुए कहा था कि, वाहनों के निर्माण में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है जिससे इनकी कीमत में जनवरी महीने से इजाफा किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ Mahindra और Toyota जैसी कंपनियों ने भी ऐसे ही बात कही है।
इसके अलावा Hyundai और Honda का कहना है कि वो जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा नहीं करेंगे। लेकिन जब नए BS-6 मानकों को लागू किया जाएगा उस वक्त वाहनों की कीमत में इजाफा हो सकता है। बता दें कि, आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में नए उत्सर्जन मानक BS-6 को आधिकारिक तौर पर लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री हो सकेगी जिसमें BS-6 मानक वाले इंजन लगे होंगे।
कंपनियां अपने वाहनों की कीमत का रिव्यू कर रही हैं और जनवरी महीने में नए कीमतों को लागू किया जा सकता है। ये फैसला इसी दिसंबर महीने के अंत तक आ सकता है। सामान्य तौर पर प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोत्तरी होने पर कंपनियां 1.5 से 2 प्रतिशत तक वाहनों की कीमत में इजाफा करती हैं। अब ये देखना होगा कि इस बार वाहन निर्माताओं की क्या योजना होगी।
BS-6 मानक करेगा प्रभावित: नए उत्सर्जन मानक BS-6 को ध्यान में रखते हुए वाहनों के इसके अनुसार इंजन में अपडेट किया जा रहा है। पुराने BS-4 इंजन को अपडेट करने में वाहनों की कीमत तेजी से इजाफा हो रहा है। इस समय मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार अल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये है। वहीं Toyota की सबसे सस्ती कार Etios Liva की शुरुआती कीमत 5.34 लाख रुपये है।