मारुति सुजुकी अपनी जिन छह कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है उनमें से एक की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने आधिकारिक पुष्टी कर दी है। मारुति सुजुकी 20 जुलाई 2022 को अपनी नई कार का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है जो कि एक मिड साइज एसयूवी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च किया है और इसके नाम से विटारा हटाकर सिर्फ ब्रेजा किया गया है। जिसके बाद कंपनी विटारा नाम से इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च कर सकती है।
मारुति की इस मिड साइज एसयूवी का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर हुडंई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर, निसान किक्स और रेनॉल्ट काइगर के साथ होगा।
मारुति सुजुकी की इस मिड साइज एसयूवी को लेकर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को तैयार किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई मारुति विटारा हाइब्रिड मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो लेटेस्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। यह इंजन 90 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
हाइब्रिड मोड पर ये इंजन इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 79 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ई सीवीटी ट्रांसमिशन दे सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई हाइब्रिड मिड साइज एसयूवी को सिर्फ इंजन ही नहीं बल्कि फीचर्स के मामले में भी हाइटेक बनाने वाली है। इसमें हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी इस मिड साइज एसयूवी को 20 जुलाई के दिन पेश करेगी लेकिन कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन में 7 से 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।