मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए इंजन सुरक्षा से जुड़ी एक नई स्कीम पेश की है जिसमें बहुत कम कीमत पर ग्राहकों की कारों के इंजन को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्सर बरसात या जलभराव के स्थिति में इंजन में पानी घुस जाने या मिलावटी पेट्रोल के चलते इंजन बंद हो जाने की स्थिति को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए इस स्कीम को पेश किया है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सेल के अलावा आफ्टर सेल को मजबूत करने के लिए इस ग्राहक सुविधा पैकेज यानी सीसीपी को पेश किया है जिसमें इंजन में घुसने वाले पानी या मिलावटी पेट्रोल के चलते होने वाले नुकसान को इस प्लान में कवर किया जाएगा।

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थो बनर्जी ने इस स्कीम के लॉन्च पर कहा कि सड़कों पर जलभराव और मिलावट ईंधन के चलते अक्सर इंजन बंद हो जाने या खराब हो जाने की घटनाओं में हाल के कुछ समय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

 जिसे देखते हुए कंपनी ने इस स्कीम को लॉन्च किया है और अब ऐसी स्थिति का सामना होने पर ग्राहकों को बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपकी गाड़ी के इंजन में इस तरह की खराब होती है तो उसका ध्यान कंपनी रखेगी।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

पार्थो बनर्जी ने कहा कि इस पैकेज को हासिल करने के लिए ग्राहकों को बहुत मामूली राशि अदा करनी होगी जिसमें सबसे कम राशि मारुति ऑल्टो और मारुति वैगनआर के लिए है जो लगभग 500 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

इस स्कीम के तहत हाइड्रोस्टेटिक लॉक के चलते या मिलावटी पेट्रोल के चलते इंजन में हुई खराबी को ठीक करवाने के लिए आपको बस कार को अपने नजदीकी मारुति सर्विस स्टेशन पर ले जाना होगा जिसके बाद कंपनी बिना किसी पूछताछ के कार के इंजन को ठीक करके देगी।

कंपनी के मुताबिक, इस मारुति सुजुकी के इस इंजन सुरक्षा पैकेज का लाभ कंपनी के देशभर में फैले अधिकृत वर्कशॉप पर जाकर ले सकते हैं।
देशभर में मारुति सुजुकी के 2100 से ज्यादा शहरों में 4200 से ज्यादा सर्विस टच प्वाइंट्स हैं।

जो ग्राहक इस स्कीम को अपनी कार के लिए खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस स्कीम को हासिल कर सकते हैं।