अब आप बिना कार खरीदे भी कंपनी की नई कार को घर ला सकते हैं जिसकी शुरुआत की है देश की सबसे बड़ी स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने। इस योजना में आप कंपनी की कार को खरीदने के बजाय किराए पर घर ला सकते हैं।

मारुति सुजुकी ने इस ऑफर को नाम दिया है सब्सक्राइब ऑफर। मारुति ने इस योजना देश के चार प्रमुख शहरों, जयपुर, इंदौर, मैसूर और बेंगलुरू में शुरू किया है। जिसके बाद कंपनी की ये स्कीम भारत के 19 शहरों में शुरू की जा चुकी है।

वैसे तो मारुति ने इस योजना की शुरुआत 2020 जुलाई में की थी लेकिन हाल फिलहाल में इन चार शहरों में इसको शुरू किया गया है। इस योजना में ग्राहक कंपनी की चुनिंदा कारों में से किसी को भी किराए पर ले सकते हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कंपनी जिन कारों पर ये सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही है वो हैं वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, एस क्रॉस और एक्सएल 6 कार। मारुति सुजुकी के इस सब्सक्रिप्शन प्लान में आप मंथली पेमेंट के साथ इन गाड़ियों को किराए पर ले सकते हैं जिसके लिए आपको गाड़ी का रेंट, रजिस्ट्रेशन अमांउट, मेंटनेंस अमांउट, इंश्योरेंस और दूसरी सर्विसेस शामिल हैं।

इस मंथली सब्सक्रिप्शन स्कीम के पूरा होने के बाद अगर ग्राहक चाहें तो उसी कार के साथ इस स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं या दूसरी कार भी ले सकते हैं। इस सब्क्रिप्शन स्कीम में कंपनी की तरफ से व्हाइट एंड ब्लैक वाली नॉर्मल रिजस्ट्रेशन नंबर प्लेट का विकल्प दिया गया है। जिसको इस स्कीम को लेने वाले ग्राहक के नाम पर रजिस्टर्ड किया जाएगा।

इस स्कीम में आप अपनी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए प्लान ले सकते हैं जिसमें आपको 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने का प्लान दिया जा रहा है जिसमें आपकी ड्राइविंग रेंज के मुताबिक 10 हजार किलोमीटर, 15 हजार किलोमीटर, 20 हजार किलोमीटर और 25 हजार किलोमीटर का प्लान शामिल है।

इस प्लान में आपको माइलेज वाली वैगनआर 13,508 रुपये, इग्निस 14,401 रुपये और मारुति स्विफ्ट 15,334 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिल सकती है।