Maruti Jimny: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में जिम्नी को पेश किया गया था। जिम्नी दुनिया भर में मिनी एसयूवी के रूप में लोकप्रिय है। जिसकी हर साल करीब 5 लाख यूनिट का उत्पादन किया जाता है। बता दें, 5 लाख यूनिट के उत्पादन के बावजूद दुनिया भर में जिम्नी की मांग को पूरा करना कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है।
वर्तमान में जिम्नी अपनी चौथी पीढ़ी पर है। वहीं सुज़ुकी भारत में एक और मैन्युफैक्चर प्लांट की तलाश में है जिसके जरिए कंपनी जिम्नी की मांग और उत्पादन को बैलेंस करना चाहती है। बता दें, कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में इस कॉम्पैक्ट ऑफोडर को पेश भी किया था। जिससे भारत में जिम्नी के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया देखी जा सके।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुजुकी ने भारत में इस कार के लिए एक नई उत्पादन लाइन स्थापित करने का निर्णय लिया है। कार का निर्माण सुज़ुकी की हंसलपुर इकाई गुजरात में किया जाएगा। जो घरेलू बाजार में जिम्नी की लागत को कम करेगा। इतना ही नहीं कंपनी इस उत्पादन लाइन के चलते जिम्नी की अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा करने में भी सक्षम होगी।
माना जा रहा है कि जिम्नी मारुति जिप्सी का अपडेटेड वर्जन हो सकती है, जो भारत में पिछले 33 सालों से ब्रिकी के लिए उपलब्ध थी। हालांकि इसका अंतरराष्ट्रिय स्पेक भारतीय मॉडल से कुछ अलग होगा। इंजन की बात करें तो मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 100 बीएचपी की पॉवर और 130 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा।
मारुति जिम्नी की कीमत भारत में 10.00 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जिसे कंपनी की प्रीमियम नेक्सा आउटलेट्स से बेचा जाएगा। वहीं 2020 मोटर शो में Maruti Jimny को इंटरनेशनल 3-डोर अवतार में पेश किया गया था। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति भारत में Jimny का 5-डोर वर्जन को लॉन्च कर सकती है।