Tata Motors और Renault India के बाद मारुति सुजुकी ने भी साल 2023 का पहला डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है जिसमें कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर 38 हजार रुपये तक के बेनिफिट ऑफर कर रही है। मारुति जिन कारों पर ये डिस्काउंट दे रही है उसमें मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10), मारुति एस प्रेसो (Maruti S Presso, मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R), मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio), मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800), मारुति डिजायर (maruti Dzire) और मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) का नाम शामिल है।
Maruti Suzuki January Discount में कंपनी अपनी कारों पर जो डिस्काउंट दे रही है उसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है। मारुति का ये डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2023 तक ही मान्य है।
अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इन कारों में से किसी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
Maruti Suzuki Alto 800 January Discount
मारुति ऑल्टो इस देश की सबसे कम कीमत वाली एंट्री लेवल हैचबैक है जिसे जनवरी में खरीदने पर कंपनी 31 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट इसके टॉप वेरिएंट और सीएनजी वेरिएंट पर मिलेगा। अगर आप बेस मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी 11 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Alto K10 January Discount
मारुति ऑल्टो के10 पॉपुलर हैचबैक है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ लॉन्च किया है। इस कार पर कंपनी जनवरी में 38 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 38 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है।
Maruti Suzuki Celerio January Discount
मारुति सेलेरियो को कंपनी ने अपडेट इंजन, फीचर्स और डिजाइन के साथ दोबारा मार्केट मे उतारा है जिस पर जनवरी में 21 से 31 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 31 हजार, ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 21 हजार और सीएनजी वेरिएंट पर 30,100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki WagonR January Discount
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट की भी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसे जनवरी में खरीदने पर ग्राहकों को 33 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैगनआर को सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 31,100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Maruti Suzuki S Presso January Discount
मारुति सुजुकी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसपर जनवरी में 36 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये की नकद छूट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। अगर आप इस कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी 21 हजार रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 35,100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki swift January Discount
मारुति स्विफ्ट स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे खरीदने पर कंपनी 27 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 10,100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Dzire January Discount
मारुति डिजायर पर कंपनी 17 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जो इसके सभी वेरिएंट पर लागू होगा। इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है।
Maruti Suzuki Eeco January Discount
मारुति ईको अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है जिस पर जनवरी में मारुति सुजुकी 15 से 25 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें मारुति ईको कार्गो पर 25,100 रुपये और मारुति ईको सीएनजी पर 15,100 रुपये का लाभ मिल रहा है।