देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत को कारण बताते हुए अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार 6 सितंबर 2021 से लागू हो गई हैं।
कंपनी की तरफ से इन कारों की कीमत में की गई बढ़ोतरी 1.9 प्रतिशत है। जिसमें इन कारों की कीमत 7 हजार से 22,500 रुपये तक बढ़ गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने इस प्राइस हाइक का मुख्य कारण कार की उत्पादन लागत का बढ़ना बताया था।
जिसमें उन्होंने कहा था कि कहा था कि मई-जून में स्टील की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 38 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है।
इसके अलावा तांबे की कीमत 5,200 यूएस डॉलर प्रति टन से बढ़ कर 10 हजार यूएस डॉलर प्रति टन तक हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रोडियम की कीमत 18 हजार रुपये प्रति ग्राम से बढ़कर 64,300 रुपये प्रति ग्राम हो गई है। जिसके चलते इन कारों की कीमत में बढ़ोतरी करना जरूरी था।
अगर आप भी मारुति की कार लेना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए किस कार पर कंपनी ने कितनी बढ़ोतरी की है।
Maruti Alto 800: मारुति ऑल्टो की कीमत 2.99 लाख से लेकर 4.48 लाख रुपये थी जो अब 2.99 लाख से 4.60 लाख रुपये हो गई है। यानी इस कार पर 12 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। लेकिन इस कार के बेस मॉडल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
Maruti S-Presso: मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.71 लाख रुपये से 5.19 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 3.78 लाख से 5.26 लाख रुपये हो चुकी है। यानी इस कार पर 7 हजार रुपये की बढ़ाए गए हैं।
Maruti Celerio: मारुति सिलेरियो की कीमत 4.53 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये के बीच थी जो बढ़कर 4.65 लाख रुपये से 5.90 लाख रुपये हो गई है। यानी इस कार की कीमत में 12 हजार की बढ़ोतरी की गई है।
Maruti Celerio X: मारुति सेलेरियो एक्स की कीमत 4.99 लाख रुपये से 5.79 लाख रुपये के बीच थी जो अब 5.11 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये हो गई है। यानी इस ये कार 12,000 रुपये महंगी हुई है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर की कीमत 4.65 लाख रुपये से 6.18 लाख रुपये थी जो अब 4.80 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये हो चुकी है। यानी ये कार 15 हजार रुपये महंगी हो गई है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
Maruti Dzire: मारुति डिजायर की कीमत 5.94 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये थी जो अब 5.98 लाख रुपये से 9.02 लाख रुपये हो गई है। इस कार पर कंपनी ने 12 हजार रुपये बढ़ाए हैं।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Maruti Eeco: मारुति ईको की कीमत 3.97 लाख रुपये से 5.18 लाख रुपये थी जो अब 4.08 लाख से 5.29 लाख रुपये हो गई है। यानी इस कार पर 11,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा की कीमत 7.69 लाख रुपये से 10.47 लाख रुपये के बीच थी जो अब 7.81 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये हो गई है। यानी इस कार पर कंपनी ने 22,500 रुपये बढ़ाए हैं।
Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेज़ा की कीमत 7.39 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये थी जो अब 7.51 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये हो गई है। यानी ब्रेजा अब 12 हजार रुपये महंगी हो गई है।
आपको बताते चलें कि मारुति ने इस वर्ष चौथी बार अपनी कारों की कीमत बढ़ाई है। जिसमें पहली बढ़ोतरी जनवरी, दूसरी बढ़ोतरी अप्रैल, तीसरी बढ़ोतरी जुलाई और चौथी बढ़ोतरी सितंबर में की है।