दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने अर्थव्यवस्था के पहिए की गति को बिल्कुल धीमा कर दिया है। इस बीमारी से जूझ रहे सभी देश लोगों को बचाने के साथ साथ अर्थव्यवस्था को भी बचाने में लगे हुए हैं। इसी तर्ज पर भारत में भी इस महामारी के बीच अब लॉकडाउन को लगभग खोल दिया गया है। हालांकि बीते 40 दिन जो देश बंद रहा उसकी कमी अभी भी कंपनियां पूरी नहीं कर पा रही हैं। कई भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल में इजाफा करने के लिए नई नई तरह की सकीम पेश की हैं।

इन स्कीम को अगर ध्यान से देखा जाए ता ये सिर्फ कार खरीदने वाले ग्राहक के बोझ को कुछ महीनों तक कम करने का काम कर रही हैं। वहीं केंद्रीय बैंक ने भारत में महामारी से प्रेरित आर्थिक मंदी के बीच अपना रुख भी नरम कर लिया है। रिजर्व बैंक ने जहां पुराने उन सभी ग्राहकों को अगस्त की ईएमआई तक छूट दे दी है, वहीं नए ग्राहकों के लिए रेपो रेट को भी कम कर दिया है।

इसी बीच मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज बेंज जैसी दिग्गज कंपनियां ‘Buy Now Pay Later’ जैसी स्कीम के तहत भी गाड़ी सेल कर कर रही हैं। इसके अलावा Teaser loans को भी अब चलन में लाया गया है, Teaser loan के तहत बैंक आपको आपकी लोन अवधि के कुछ शुरुआती महिनों के लिए इंटरेस्ट रेट को कम कर देता है, जिसका सीधा असर कार को खरीदने वाले ग्राहक की मंथली ईएमआई पर पड़ता है। हालांकि इस लोन प्रक्रिया में ईएमआई कुछ महिनों बाद बढ़ा दी जाती है।

बता दें, अगर आप वर्तमान में नई कार लेना चाहते हैं और आपका बजट आपके आड़े आ रहा है, तो मारुति ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर वाहनों पर 100 प्रतिशत लोन की सुविधा मुहैया करा रही है। इसके साथ ही मारुति HDFC और ICICI बैंको के सहयोग से महज 899 रुपये की मासिक किस्त पर भी लोन मुहैया करा रही है। यानी गाड़ी को खरीदने के लिए आप 100 प्रतिशत लोन स्कीम से लेकर टीजर लोन तक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।