अगर आप कम बजट में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो माइलेज के मामले में भी दमदार हो और उनपर आकर्षक डिस्काउंट भी मिले तो यहां हम बता रहे हैं उन कारों की पूरी डिटेल जिस पर कंपनियों की तरफ से आकर्षक डिस्काउंट और अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
Maruti Baleno: मारुति बलेनो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है जिस पर कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस कैश डिस्काउंट के साथ आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन सभी को जोड़ने पर इस कार पर मिलने वाला डिस्काउंट 22,500 रुपये हो जाता है मारुति बनेलो की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.45 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai i20: हुंडई आई20 एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसपर कंपनी 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है इस डिस्काउंट के अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इन सभी को जोड़ने पर इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट 40 हजार रुपये तक हो जाता है हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.40 लाख रुपये तक हो जाती है।
Toyota Glanza: टोयोटा ग्लैंजा एक आकर्षक डिजाइन वाली हैचबैक है जिस पर कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस कैश डिस्काउंट के अलावा 18 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इन सभी को जोड़ने पर इस कार पर मिलने वाले कुल डिस्काउंट 30 हजार रुपये तक बनता है टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.45 लाख रुपये हो जाती है।
Honda Jazz: होंडा जैज एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
होंडा इस कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इस सभी को जोड़ने पर इस कार पर मिलने वाला डिस्काउंट 19 हजार रुपये तक होता है होंडा जैज की शुरुआती कीमत 7.65 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.89 लाख रुपये हो जाती है।
आवश्यक सूचना: ऊपर बताया गया डिस्काउंट नवंबर महीने तक ही मान्य है जिसे कंपनी ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर आगे भी बढ़ा सकती है। साथ ही ये डिस्काउंट ऑफर अलग अलग शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं।
