ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही और जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़ गई है। इस दौरान मारुति की Vitara Brezza की जबरदस्त डिमांड रही।

कितनी है कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में Maruti Brezza के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 40 हजार रुपये है। इस कार को 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में भी घर ले जा सकते हैं। इसके बाद फाइनेंस कराने पर आपकी मासिक ईएमआई करीब 8800 रुपये होंगे। अगर दिन के आधार पर देखें तो 294 रुपये का बोझ पड़ेगा।

ये कैल्कुलेशन 10 फीसदी की ब्याज दर पर आधारित है। वहीं, इसकी अवधि अधिकतम 10 साल की है। डाउनपेमेंट ज्यादा करने पर ईएमआई का बोझ कम होगा। अगर आप लोन अवधि को कम कर दें तो ईएमआई का बोझ ज्यादा पड़ेगा लेकिन जल्द ही आप छूटकारा पा सकेंगे।

मारुति की बिक्री बढ़ी: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1,60,752 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,54,123 इकाइयां बेची थीं। एमएसआई ने एक बयान में बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,48,307 इकाई हो गई, जो जनवरी 2020 में 1,44,499 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि जनवरी में निर्यात 29.3 प्रतिशत बढ़कर 12,445 इकाई हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9,624 इकाई था।

अगर Brezza की बात करें तो बिक्री में 4.60 फीसदी का इजाफा हुआ है। जनवरी में कार की बिक्री 10,623 यूनिट्स की रही। इससे एक साल पहले 10,134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।