देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एसूयवी एस क्रॉस के उत्पादन को बंद करने का फैसला किया है। अब मारुति की ये एस क्रॉस कार बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इसके साथ ही कंपनी 20 जुलाई को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 जुलाई को लॉन्च होने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी इस एस क्रॉस को रिप्लेस करने के लिए लॉन्च की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 जुलाई को लॉन्च होने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए मारुति सुजुकी की कई डीलरशिप पर प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है। मगर कंपनी की तरफ से इसकी प्री बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मारुति सुजुकी जिस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है उसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारुति विटारा के नाम से पेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है जिसपर टोयोटा ने अर्बन क्रूजर को तैयार किया है। इस एसयूवी के डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक ज्यादातर टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसा ही होगा।

मारुति विटारा को कंपनी 20 जुलाई को लॉन्च करने वाली है जो न सिर्फ एस क्रॉस की जगह लेगी बल्कि इसका सीधा मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन के साथ होने वाला है।

20 जुलाई को लॉन्च होने वाली मारुति विटारा के इंजन और पावर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी में वही इंजन देने वाली है जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर में दिया गया है।

यानी की मारुति विटारा में 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा जो 113 बीएचपी की पावर और 141 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

इस गियरबॉक्स के साथ 177.6V क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में 25 से 30 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

मारुति विटारा की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति इस एसयूवी को 15 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है जो मारुति की अब तक की सबसे महंगी एसयूवी भी हो सकती है।