देश में आसमान छूती तेल की कीमतों के चलते ऑटो सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें लोग अब पेट्रोल-डीजल कारों को छोड़कर सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहे हैं ताकि पैसा और पर्यावरण दोनों बचाया जा सके। इसके चलते आज हम आपको उन दो कारों के बारे में बता रहे हैं जो हैचबैक सेगमेंट की हैं और बजट में आती हैं। इसके अलावा इनमें फीचर्स भी शानदार मिलते हैं।
जिसके लिए हमने चुनी है मारुति सुजुकी की सेलेरियो और हुंडई की सेंट्रो कार। ये दोनों कारें अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों कारों में आती हैं और दोनों में ही कंपनी फिटेड सीएनजी किट मिलती है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इन दोनों कारों में से कौन है कीमत, फीचर्स और माइलेज में बेस्ट।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें सीएनजी किट का विकल्प सिर्फ इसके मिड वेरिएंट में रखा गया है। इस कार में कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है।
यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन यह इंजन सीएनजी पर 60 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें की लैस एंट्री, मैनुअल ऐसी, एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट पर एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 21.63 किलोमीटर की माइलेज देती है लेकिन यह कार सीएनजी मोड पर 30.47 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.65 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.90 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Hyundai Santro: हुंडई की ये कार लॉन्च के बाद से ही कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने इस कार के मिड वेरिएंट मैग्ना में ही सीएनजी किट का विकल्प दिया है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर के साथ मिलता है। इसके अलावा रियर एसी वेंट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 20.3 किलोमीटर की माइलेज देती है लेकिन यह माइलेज सीएनजी पर 29 किलोमीटर हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.41 लाख रुपये हो जाती है।