कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में आने वाली कारों की है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इस सेगमेंट में मारुति, टाटा, हुंडई और डैटसन जैसी कंपनियों की कार सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं।
इन मौजूदा कारों की रेंज में हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 के बारे में जो अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की पॉपुलर कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ लॉन्च किया है।
अगर आप भी इस मारुति ऑल्टो के10 को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Maruti Alto K10 Variants
मारुति सुजुकी ने इस कार को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट Std(O), दूसरा LXi, तीसरा VXi और चौथा वेरिएंट VXi+ है।
Maruti Alto K10 STD (0) Price
मारुति ऑल्टो के10 स्टैंडर्ड यानी की बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 4,48,417 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto K10 STD (O) Engine and Transmission
मारुति सुजुकी ने इस कार में 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Maruti Alto K10 STD (O) Mileage
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Alto K10 STD (O) Features
फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को लगाया है। इसके अलावा कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Alto K10 STD (O) Safety Features
मारुति सुजुकी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे 17 फीचर्स को दिया गया है।
